मेरठ, दिसम्बर 3 -- मवाना। नगर में एसआईआर फॉर्म से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी को लेकर सपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि ने मंगलवार को नगर के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। सपा के पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने नगर में एसआईआर फॉर्म प्रक्रिया में आ रही लगातार समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बूथ स्तर पर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को सुना। आमजन ने बताया कि फॉर्म भरने में तकनीकी अड़चनें, सर्वर समस्या और मार्गदर्शन के अभाव से प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि जनता इस प्रक्रिया को लेकर परेशान है और प्रशासन को चाहिए कि वह लोगों को अधिक से अधिक सहयोग दे तथा तकनीकी दिक्कतों का तत्काल समाधान कराए। उन्होंने बताय...