देवघर, दिसम्बर 15 -- सारवां,प्रतिनिधि। रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआई-19 खेलकूद प्रतियोगिता में सारवां के एथलीट दीपक कुमार यादव ने कांस्य पदक जीतकर सारवां का मान बढ़ाया है। उनके बेहतर प्रदर्शन को लेकर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उन्हें ट्रैकसूट देकर प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षक भोला यादव के कार्यो की सराहना करते एथलीट को बेहतर प्रशिक्षण देकर उसे तैयार करने को कहा। मौके पर संसाधन की कमी को दूर करने का आश्वासन पूर्व मंत्री ने दिया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक आजाद अंसारी, रूपेश सिंह, राहुल कुमार, सोनी कुमारी, प्रमोद यादव, निशा कुमारी आदि के साथ बैठक कर खिलाड़ियों को तैयार करने की सलाह पूर्व मंत्री ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...