मधुबनी, दिसम्बर 14 -- झंझारपुर। पूर्व मंत्री विधायक नीतीश मिश्र को सरकार में नई जवाबदेही दी गई है। बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति का सभापति नीतीश मिश्र को बनाया गया है। इस समिति में कुल 16 सदस्य हैं। सभी निर्वाचित विधायक हैं। समिति का कार्यकाल 31 मार्च 2027 तक है। श्री मिश्र को वित्तीय वर्ष 25 -26 के शेष अवधि एवं वित्तीय वर्ष 26 -27 की अवधि के लिए प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया है। एक दूसरी जवाब देही भी मिली है। बिहार विधानसभा के नियम समिति के 12 सदस्य टीम में नीतीश मिश्र को शामिल किया गया है। नियम समिति के अध्यक्ष बिहार विधानसभा के सभापति होते हैं। डॉक्टर प्रेम कुमार नियम समिति के सभापति हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह, सहित पांच मंत्री के अलावा विरोधी दल के नेता ते...