गढ़वा, जुलाई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दिवंगत पूर्व मंत्री सह सांसद ददई दुबे का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्निका घाट पर किया गया। उसके साथ ही उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। मौके पर सूबे के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार में पहुंचकर बेचैन मन से उन्हें अंतिम प्रणाम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनका निर्भीक आवाज, जनपक्षधर राजनीति और प्रतिबद्धता सदैव स्मृति में जीवित रहेगी। उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जिसे भर पाना आसान नहीं है। हम जैसे कार्यकर्ताओं को उन्होने लड़ना और सही बात के लिए डटकर खड़ा होना सीखाया है। मालूम हो कि जिला मुख्यालय से लेकर उनके पैतृक गांव तक अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े थे। पैतृक गांव चोका से जब अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव के साथ वाराण...