लातेहार, नवम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रास्ते रविवार को कुटकु जा रहे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को एक अज्ञात युवक ने आगे खतरा रहने की बात कह कर उन्हें जाने से रोक दिया। इसके बाद त्रिपाठी के साथ रहे कार्यकर्ताओ में अफरा -तफरी मच गई। अज्ञात भय को लेकर केएन त्रिपाठी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और एक अन्य पिकअप वाहन से बिना देर किए वापस मोरवाई पिकेट पर आ गए। तब तक बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम, थाना प्रभारी अनुराग कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच चुके थे। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने वापस लौटने के बाद पत्रकारों को बताया कि मण्डल होकर कुटकु विस्थापितों से भेंट करने वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ वाहन से जा रहे थे। कुटकु में करीब एक हजार विस्थापित उनका इंतजार कर रहे थे। मोरवाई से आगे बढ़ने के बाद मण्डल से दो- तीन किलोमीटर पहले एक अज्ञा...