मथुरा, नवम्बर 6 -- राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी की आगामी 16 नवंबर को कोसीकलां में होने वाली जनसभा की सफलता के लिए बुधवार को चौमुहां में पार्टी सम्मेलन हुआ। इसमें पूर्व मंत्री ठा. तेजपाल सिंह ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री पर जमकर निशाना साधा। तेजपाल सिंह ने छाता विधायक लक्षमी नारायण चौधरी के कार्यकाल को विफलताओं भरा बताया। उन्होंने कहा कि गन्ना मंत्री होने के बावजूद शुगर मिल चालू नहीं करा पाना क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि जनता झूठे वादों को अब पूरी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी किसान व युवाओं के सच्चे हितैषी हैं। उनकी अगुवाई में पार्टी प्रदेश में एक बार फिर मजबूत होगी। वहीं सभी से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचकर रालोद को मजबूत करने की अपील की। इस दौरान राजपाल, जितेंद्र सिंह, पूर्व प्र...