नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। पूर्व मंत्री डीपी यादव, उनकी पत्नी और बेटे समेत नौ लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि पिछले दिनों संपत्ति विवाद में शिकायतकर्ता और उनके साथियों का रास्ता रोककर धमकी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दस दिन पूर्व गोरखपुर निवासी पवन बंसल ने वाडिया बंधुओं समेत तीस लोगों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से यह मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली के शाहदरा निवासी अशोक वाडिया ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सलारपुर खादर स्थित 14 हजार वर्ग गज जमीन के मालिक हैं और काबिज हैं। इस भूमि को लेकर विपक्षियों से विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उनका आरोप है कि पिछले दिनों आरोपी पवन कुमार जिंदल, सुरेश क...