नई दिल्ली, मई 15 -- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके जीएस रामचंद्र दास जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को जीएस रामचंद्र दास जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। जीएस रामचंद्र दास दो बार बाराचट्टी और एक बार बोधगया विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे मूल रूप से गया जिले के रहने वाले हैं। उनके साथ उनके कई समर्थक भी जन सुराज के विचार से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वे प्रशांत किशोर के बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और अब वे अपने पूरे राजनीतिक अनुभव के साथ बिहार में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जीएस रामचंद्र के आने से जन सुराज को मजबूती मिली है। माना जा रहा है कि आगामी विधान...