पटना, अगस्त 12 -- पूर्व मंत्री छेदी राम ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित समारोह में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने छेदी राम को उनके बेटे राकेश कुमार राम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इनके अलावा सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार सिंह, दलित नेता सुनील राम, माहुरी वैश्य समाज गयाजी के अध्यक्ष संजीव कुमार, नट समाज के अध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद नट ने भी पार्टी का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि छेदी राम के पार्टी में शामिल होने से बक्सर और आसपास के इलाकों में पार्टी मजबूत होगी। समारोह का संचालन प्रो. अंबुज किशोर झा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, मंजीत आनंद स...