गढ़वा, सितम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा नेता रिंकू तिवारी ने पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गढ़वा की सांस्कृतिक विरासत और जनसांख्यिकी को बदलने का आरोप लगाया है। वहीं सत्ता का धौंस दिखाकर पूर्व मंत्री गढ़वा की सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री लगातार गढ़वा के सांस्कृतिक मूल्यों पर हमला कर रहे हैं जिससे बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने तीन प्रमुख घटनाओं का उल्लेख करते हुए पूर्व मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिथिलेश ठाकुर ने मां गढ़देवी के मंदिर के प्रवेश द्वार पर अपने माता-पिता का नाम लिखकर देवी का अपमान करने की कोशिश की। रंका मोड़ स्थित घंटाघर को गुलामी का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसे बनाकर गढ़वा के लोगों को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्ह...