रांची, जून 6 -- रांची, संवाददाता। सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप मामले में आरोपी पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत पांच की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 30 जून को सुनवाई होगी। दाखिल याचिका शुक्रवार को न्यायायुक्त की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। लेकिन, सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई। आरोपियों ने बीते 26 अप्रैल को अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। मामले में गीताश्री उरांव के साथ कुंद्रसी मुंडा, निरंजन हेरेंज टोप्पो, सुनीता मुंडा और राहुल तिर्की ने याचिका दाखिल की है। इन लोगों पर विरोध मार्च करने और पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ने का आरोप है। केंद्रीय सरना स्थल के सामने से फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज आंदोलनरत था। 30 मार्च को प्रशासन ने विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखी थी और...