पौड़ी, जून 26 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. मोहन सिंह रावत गांववासी की पत्नी मुन्नी देवी रावत का लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन का आवेदन भरवाया है। गुरुवार को एसडीएम यमकेश्वर के प्रतिनिधि स्व. मोहन सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी मुन्नी देवी रावत से मुलाकात कर पेंशन फार्म की औपचारिकताएं पूरी करवाते हुए उनका आवेदन भरा। डीएम ने आश्वस्त किया है कि स्व. मोहन सिंह रावत गांववासी की पत्नी मुन्नी देवी को लोकतंत्र सेनानी पेंशन का लाभ शीघ्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...