खगडि़या, मई 20 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि दिवंगत पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव परबत्ता स्थित उनके आवास पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा रामानंद बाबू अपनी मेहनत के बल पर आम लोगों के दिल में जगह बनाई है। उनके विकास की कृति आज हर जगह दिख रही है। उनके बड़े पुत्र सह एमएलसी राजीव कुमार व स्थान विधायक डॉ संजीव कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...