खगडि़या, मई 22 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि बिहार सरकार के स्मृति शेष पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने कई दिग्गज बुधवार को नयागांव सतखुट्टी गांव पहुंचे। स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर नयागांव सतखुट्टी के प्रांगण में स्मृति शेष पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया था। देर रात तक मंत्री, सांसद, विधायक, विधायक पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचते रहे। खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, राजद के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा, पूर्व राज्य सभा सांसद आरपी सिंह, एमएलसी सच्चिदानंद राय, डॉ संजीव कुमार, बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल, बिहार कांग...