रायबरेली, अगस्त 9 -- रायबरेली,संवाददाता। बीते बुधवार दोपहर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान दो युवकों के द्वारा जड़े गए थप्पड़ों के बाद जेल भेजे गए एक आरोपी के पिता ने बयान बदल गए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मिल एरिया थाने में पूर्व मंत्री के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। उनके नाम से फर्जी तरीके से तहरीर देकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का सारस चौराहे पर उनके समर्थक स्वागत के लिए खड़े थे। इसी बीच मंत्री का काफिला पहुंचा और लोग उनका स्वागत करने के लिए माला पहनाने लगे। माला पहनाते समय डीह थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित द्विवेदी और शिवम यादव ने मंत्री को थप्पड़ जड़ दिए। इसके साथ मंत्री के समर्थकों के साथ उनके सुरक्षा कर्मियों ने रोहित द्विवेदी और शिवम यादव की जमकर प...