हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 1 -- यूपी में गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर पूर्व मंत्री जमुना निषाद और विधायक राजमती निषाद के बेटे सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर गोली चलाने की जांच शुरू हो गई है। हालांकि, मंगलवार की रात में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। ब्लडप्रेशर और शुगर बढ़ने की वजह से उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस ने उससे थोड़ी पूछताछ करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। क्षेत्र के खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद पूर्व मंत्री जमुना निषाद व पूर्व विधायक राजमती निषाद के बेटे हैं। आरोप है कि मंगलवार की अपराह्न करीब 2:30 बजे अमरेंद्र निषाद अपने घर पर खेती-बारी का कार्य देखने गए थे। इसी दौरान उनके चचेरे भाई रविंद्र निषाद पुत्र गंगा प्रसाद निषाद (दर्जाप्राप्त पूर्व मंत्री) ने बुलाया और लाइसेंसी रिवॉल्वर स...