गढ़वा, जून 17 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वाधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि सप्ताहिक भंडारा हर सप्ताह प्रत्येक मंगलवार को होता है। उसी कड़ी में पूर्व मंत्री मिथिलेश की वैवाहिक वर्षगांठ पर वृहद रूप से भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर संस्था के सदस्य शुभम केशरी, दिलीप गुप्ता, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पियूष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...