नई दिल्ली, फरवरी 12 -- 12 फरवरी को खजुराहो में होनी है शादी रेप के आरोपी को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राहत नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री के बेटे को शादी हेतु 21 दिन की ट्रांजिट अग्रिम जमानत प्रदान की है। पूर्व मंत्री का बेटा अरुणाचल प्रदेश में पीड़िता की शिकायत पर दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी है, जो राज्य के एक बड़े राजनेता की बेटी है। आरोपी की शादी 12 फरवरी, 2025 को खजुराहो में होनी प्रस्तावित है। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने बुधवार को याचिका पर सुनवाई के बाद आरोपी को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी। इससे पहले उसे पीठ ने अंतरिम संरक्षण दिया था। पीठ ने 10 फरवरी को पारित आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया वर्तमान मामले में विवाह कार्ड के अनुसार याचिकाकर्ता की शादी 12 फरवरी, 2025 को खजुराहो में होनी...