बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय), एक संवाददाता। चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत के अर्जुनटोल में पूर्व मंत्री व जदयू नेत्री कुमारी मंजू वर्मा के विवाह भवन के पास उनके ही पोखर में शुक्रवार की अहले सुबह अर्धनग्न अवस्था में 14 वर्षीय एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान श्रीपुर पंचायत के बड़कुड़वा निवासी रामकुमार महतो की छोटी पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। बताया गया है कि वह बड़कुड़वा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग आठ में पढ़ती थी। पोखर में छात्रा का शव पानी के ऊपर तैर रहा था। शरीर के सिर्फ ऊपरी हिस्से पर कपड़ा था। शेष कपड़ा पोखर के पास एक खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने सुबह-सुबह शव को पोखर में देखा तो शोर मचाया। फिर यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते हजारों लोगों की भ...