लखनऊ, अगस्त 8 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री के गोमतीनगर निवासी निजी सचिव ने पत्नी से अभद्रता, अश्लील वीडियो वायरल करने व धमकाकर रुपये और जेवर ले जाने का आरोप लगा गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव ने मुकदमा दर्ज कराया है कि इंटरनेट कॉलिंग कर आरोपी अनिल पाण्डेय ने उन्हें धमकी दी। कहा कि वह उनकी पत्नी से प्रेम करता है। उसको तलाक दे दो। नहीं तो उसके पास उनकी पत्नी की अश्लील फोटो और वीडियो हैं, वह वायरल देगा। आरोपी ने कहा कि तुम्हारी पत्नी और मैंने साथ में पढ़ाई की है। वह उससे कई बार मिल चुका है। उसने उनकी पत्नी को फोन भी ऑनलाइन भेजा है। उनकी पत्नी के नाम कई प्रापॅर्टी हैं, जिसकी जानकारी भी उसे है। निजी सचिव का आरोप है कि उनकी पत्नी का मानसिक इलाज चल रहा है। उसकी म...