चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने रविवार को चतरा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जनता दर्शन सह जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। अपनी फरियाद लेकर आये लोगों से भोगता सीधे रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनता दरबार में जमीन विवाद, बिजली आपूर्ति, सड़क मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई मामलों पर चर्चा हुई। भोगता ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है, और वे हर संभव प्रयास करेंगे कि लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...