बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अर्जुन टोल में पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा के विरुद्ध उनके आवास पर आक्रोशित भीड़ ने तीन अक्टूबर को प्रदर्शन किया था। उस मामले में तीन राजद नेता सहित कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। चार अन्य आरोपी एक ही परिवार के हैं। उनसे पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा के द्वारा कराई गई एफआईआर के अनुसार सात लोगों के द्वारा भीड़ को भड़काया गया। मीडिया में भड़काऊ बयान देने के लिए उकसाया गया। इसमें रंजू देवी विधवा, रामभरोस महतो के पुत्र शंभु महतो और कृष्णनंदन महतो की पत्नी किरण देवी को आरोपित किया गया है। ये तीनों राजद के स्थानीय नेता व नेत्री हैं। इसके अलावा श्रीपुर पंचायत के विदेशीटोल निवासी देवनारायण महतो के पुत्र संदीप कुमार उर्फ सितवा, घन...