पूर्णिया, फरवरी 23 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्व मंत्री सह वर्तमान राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर आवास पर चोरी की घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के द्वारा घटना की जांच के लिए टेक्निकल सेल, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली गयी। इसके बावजूद पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है। चोरों ने गुरुवार की रात्रि पूर्व मंत्री सह वर्तमान राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच घंटों मामले की जांच की। इस दौरान भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से टेक्निकल सेल एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर कई साक्ष्य इकट्ठा किये थे। वहीं भवानीपुर पुलिस ने शनिवार को जिला मुख्यालय स...