गया, जुलाई 22 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के पैतृक आवास में चोरी का प्रयास किया। हालांकि, खिड़की की मजबूत ग्रिल के कारण चोर अपने मंसूबों में विफल रहे और बिना कुछ चुराए लौट गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। समाजसेवी संजीत सिंह ने बताया कि फुटेज की जांच से चोरी की कोशिश स्पष्ट हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...