लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और निघासन से विधायक रहे रामकुमार वर्मा की पुण्यतिथि पर तीस सितंबर को उनके पैतृक गांव ओदरहा में कार्यक्रम होगा। इस बाबत जानकारी देते हुए उनके बेटे और इलाके के विधायक शशांक वर्मा ने बताया कि पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सुंदरकांड का पाठ और भंडारा किया जाएगा। सारे कार्यक्रम लखीमपुर-मोहम्मदी रोड पर पैतृक गांव ओदरहा में मंगलवार तीस सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। इसमें रामकुमार वर्मा की पत्नी राजेश्वरी वर्मा, भाई सुरजन लाल वर्मा और बेटे शशांक वर्मा तथा डॉ. इंद्रेश्वर वर्मा शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...