सहरसा, जुलाई 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। वैश्य समाज सहरसा द्वारा रविवार को पूर्व मंत्री स्व बृज बिहारी प्रसाद की 76 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सभा में मौजूद लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि स्व बृज बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में वैश्य समाज ने बिहार में संगठनात्मक रूप से मजबूती पाई। वे वैश्य समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत रहे। उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी ने कहा कि यदि वे आज जीवित होते तो समाज सामाजिक और राजनीतिक रूप से और अधिक सशक्त होता। नगर अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि उनके बनाए संगठन की ही बदौलत आज कई लोग विधायक और सांसद बनने में सक्षम हुए है। सुरेंद्र साह ने 90 के दशक में उनके द्वारा उत्तर बिहार में परंपरागत वर्चस्ववादी ...