सहरसा, जुलाई 21 -- सहरसा, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा द्वारा गांधी पथ स्थित कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वैश्य रत्न स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद की 76वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की ने की, जबकि संचालन प्रवक्ता शक्ति गुप्ता ने किया। समारोह में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ शशांक ने युवाओ से बृज बिहारी प्रसाद के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। प्रमंडलीय अध्यक्ष नरेश जयसवाल ने उन्हें गरीबों, दलितों व पिछड़ों का सच्चा हितैषी बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश साह ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। कार्यक्रम में सुबोध साह, विजय गुप्ता, श्यामल पोद्दार, जयप्रकाश दास, बालेश्...