सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- स्टेट हाइवे स्थित सैनियों की सराए के निकट सहारनपुर की ओर से आ रही दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री की कार की चपेट में आकर ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। इतना ही नहीं टक्कर से ई-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल ई-रिक्शा चालक को रेलवे रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां उपचार को भर्ती कराया गया। मंगलवार को दारुल उलूम वक्फ रोड स्थित शेखुल हिंद कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक वसीम उर्फ खलीफा सवारियों को छोड़कर सैनियों की सराए से होते हुए वापिस आ रहा था। इसी दौरान बसपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अपनी कार से सहारनपुर से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान ई-रिक्शा में पीछे से कार की टक्कर लग जाने से जहां ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चालक वसीम भी गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ एकत्र होने पर घायल को रेलवे रोड स्थित प्राइ...