बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.प्रोफेसर किरनपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके पैतृक गांव धमैड़ा कीरत में उनकी प्रतिमा का अनावरण उनकी धर्मपत्नी विमला सिंह ने किया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजनीतिक दिग्गजों सहित जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद हरेंद्र मालिक, एमएलसी वीरेंद्र सिंह कांधला मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों ने प्रो. किरनपाल सिंह के राजनीति एवं समाज में योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा, समाजसेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में जो कार्य किए, वे हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि प्रो. किरनपाल सिंह ने सदैव समाज के...