झांसी, फरवरी 23 -- झांसी,संवाददाता पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने आरोप जड़ा है कि नगर निगम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। कांग्रेसियों ने रिसाला चुंगी पर संत गाड़गे की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया और सफाई अभियान चलाया। समाज सुधारक , स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे की 149 वी जयंती पर कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में संत गाडगे उधान रिसाला चुंगी पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वच्छता के संदेश का अनुपालन करते हुये सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने उन्हें स्मरण करते हुये कहा कि संत गाडगे आधुनिक भारत के वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले समाज सुधारक थे जिन्होनें जीवनपर्यन्त स्वच्छता का पाठ सिखाया परंतु नगर निगम द्वारा अपनी नकारात्मक कार्य शैली के कारण पर्यावर...