औरैया, जनवरी 16 -- औरैया, संवाददाता। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता कमलेश पाठक के विरुद्ध दर्ज किए गए कथित फर्जी मुकदमों के विरोध में शुक्रवार को सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस अधीक्षक को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कमलेश पाठक के खिलाफ दर्ज मुकदमों में तथ्यात्मक आधार नहीं है और यह कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित प्रतीत होती है। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में समाज के विभिन्न वर्गों में रोष है और लोग असंतोष जता रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कर झूठे मुकदमों को समाप्त करने की मांग की। प्रतिनिधियों...