नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या के करीब 50 साल बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली हाईकोर्ट से मामले की नए सिरे से दोबारा जांच कराने की मांग की है। चौबे ने अदालत में दायर याचिका में दावा किया कि वर्ष 1975 में हुए इस हत्याकांड की जांच सीबीआई ने गलत दिशा में मोड़ दी थी और राजनीतिक कारणों से वास्तविक साजिशकर्ताओं को बचाया गया था। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं बल्कि न्याय और लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता के भरोसे से जुड़ा है। इसलिए अदालत की निगरानी में नए सिरे से निष्पक्ष जांच जरूरी है। तथ्यों का दबाने का लगाया आरोप चौबे की याचिका में कई दस्तावेजों का हवाला दिया गया। इनमें न्यायमूर्ति वी.एम. तारकुंडे की रिपोर्ट, बिहार सीआईडी की गुप्त जांच रिपोर्ट और पूर्व डीआईजी एस.बी. स...