सिमडेगा, अगस्त 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सीबीआई कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जिले में लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने पूर्व मंत्री के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि हर मामले में पूर्व मंत्री को ही दोषी बनाया जा रहा है जबकि राज्य में इस तरह के कई मामले चल रहे है। वहीं लोगों ने कहा कि कोर्ट, जेल का एनोस के साथ चोली दामन का रिश्ता हो गया है। कुछ लोगों ने कहा कि वर्ष 2009 के बाद पूर्व मंत्री लगातार किसी न किसी मामले में जेल जा रहे है। इधर विपक्षी पार्टियों ने भी कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व मंत्री और उनके परिजनों के लिए सहानुभुति जताई है। विदित है कि शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट ने सीएनटी एक्ट के उल्लघंन के मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी मेनोन एक्का सहित नौ लोगों को ...