मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। पिछले लोस चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर दर्ज मामले में एसजीएम-प्रथम पंकज कुमार तिवारी के विशेष कोर्ट (एमपी/एमएलए) में अब 14 मई को सुनवाई होगी। दरअसल, इस मामले में अंतिम बहस शुक्रवार को होने वाली थी। इससे पहले अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार ने विशेष कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर दी। इसमें मामले में एसडीओ पूर्वी के आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई, जिसके उल्लंघन का आरोप लगाकर उपेंद्र कुशवाहा पर दस मई 2019 को मीनापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। विशेष अभियोजन पदाधिकारी ने एसडीओ पूर्वी के आदेश की प्रति व घटना का वीडियो रिकार्डिंग पेश करने का आदेश देने के लिए विशेष कोर्ट से प्रार्थना क...