मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांटी से राजद के विधायक रहे पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने सदर थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि धमकी सोशल मीडिया पर दी गई है, जिसमें एनकाउंटर कराने की बात कही गई है। पूर्व मंत्री ने पुलिस को बताया है कि वह बीते 14 नवंबर को मतगणना स्थल से काउंटिंग के बाद लौट रहे थे। इस क्रम में अहियापुर दादर पुल के पास गाड़ी पर अचानक हमला व पथराव किया गया। रुकने पर स्थिति और अधिक बिगड़ने की आशंका को देखते हुए कोई विवाद किए बगैर वहां से निकल जाना ही उचित समझा। इसके बाद बीते 19 नवंबर को कार्यकर्ता बैठक को लेकर एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, जिसपर कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणी के साथ एनकाउंटर करा देने की धमकी दी है। यह टिप्पणी...