रांची, मई 9 -- रांची। विशेष संवाददाता टेंडर कमीशन घोटाला मामले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। शुक्रवार को आंशिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 13 जून को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की। इस मामले में अभी आलमगीर आलम की ओर से पक्ष रखा जा रहा है। इस मामले में तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम भी आरोपी है। 15 मई 2024 को ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था। टेंडर आवंटन में कमीशन लेने का उन पर आरोप है। टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर ईडी ने सबसे पहले 21 फरवरी 2023 को बड़ी कार्रवाई की थी। निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर पटना और दिल्ली समेत कई ठिकाने पर छापेमारी की थी। ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई छह और सात मई 2024 को हुई थी। इसमें कई इंजीनियर, कांट्रेक्टर, ठेकेदार और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम,...