खगडि़या, मई 13 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम पूर्व मंत्री सह परबत्ता विधानसभा के पूर्व विधायक रामानंद प्रसाद सिंह (आर एन सिंह) सोमवार कोअगुवानी गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें उनके बड़े पुत्र सह एमएलसी राजीव कुमार ने मुखाग्नि दी। राजकीय सम्मान के साथ सोमवार की सुबह दिवंगत पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें परबत्ता स्थित विधायक आवास से नयागांव सतखुट्टी स्थित पैतृक गांव ले जाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीर को लेकर शवयात्रा निकाली गई जो सीधे अगुवानी गंगा घाट पहुंची। उन्हें पुलिस बल के जवानों ने अंतिम सलामी भी दी। पूर्व मंत्री के परिजन व समर्थक अंतिम संस्कार के लिए शव के साथ गंगा घाट अगुवानी के लिये रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान जीएन बांध व अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग...