बदायूं, अगस्त 11 -- बदायूं की पंजाबी समाज सेवा समिति के द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर एक शीतल जल प्याऊ लगाया गया है। जिसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन फात्मा रज़ा रही। अध्यक्षता सुशील धींगड़ा व पंजाबी समाज सेवा समिति अध्यक्ष विन्नी नारंग ने की। कई दिन पहले पंजाबी समिति के अध्यक्ष विन्नी नारंग अपने पदाधिकारीयों के साथ पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से मिले, उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास पालिका की जगह पर जनहित में रूपिन्दर लाबा द्वारा अपने माता पिता की याद में एक शीतल जल प्याऊ बनाने का अनुरोध किया था। पंजाबी समीति के अनुरोध पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने चेयरमैन फात्मा रजा से जनहित में पंजाबी समीति के अनुरोध पर सहमति का आग्रह किया। जिसको चेयरमैन फात्मा रजा ने शहर की ज...