बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के प्रकरण में मंगलवार को एसटीएफ लखनऊ के तत्कालीन सीओ अभय नरायन शुक्ला वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए। न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में सीओ के अलावा एक अन्य गवाह अशोक वाजपेयी ने शपथ पत्र के साथ अपना बयान दर्ज कराया। छह दिसंबर 2001 को जयपुरवा रोडवेज तिराहा के पास सुबह 7:45 बजे व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के पुत्र स्कूली छात्र राहुल मद्धेशिया का अपहरण कर लिया गया था। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के आवास से उसकी बरामदगी की थी। धर्मराज मद्धेशिया की तहरीर पर कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज हुआ था। अमरमणि त्रिपाठी, शिवम उर्फ रामयज्ञ व संदीप त्रिपाठी की पत्रावली न्यायालय में बहुत पहले मूल पत्रावली स...