बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम/ एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड के मामले में शनिवार को तीन गवाहों का बयान दर्ज हुआ। अनुपस्थित चल रहे गवाहों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी था। कोर्ट ने शेष साक्षियों के साक्ष्य के लिए 22 सितम्बर अगली तारीख नियत की है। पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी, शिवम उर्फ राम यज्ञ एवं नैनी शर्मा की पत्रावली न्यायालय ने बहुत पहले मूल पत्रावली से अलग कर दी थी। मामलें के एक अन्य आरोपित संदीप त्रिपाठी की पत्रावली भी अलग चल रही है। न्यायालय ने अपहृत राहुल के भाई कृष्ण मुरारी मद्धेशिया का बयान गवाह के रूप में पूर्व में ही दर्ज किया था। सुपुर्दगी के गवाह शिवा का बयान भी दर्ज हो चुका है। उसके बाद से कोई गवाह न आने से साक्ष्य की कार्यवाई...