मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर ब्रह्मबाबा सेवा समिति की ओर से कफेन पावर ग्रिड के समीप आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने समिति द्वारा स्थापित अस्थाई शिवलिंग की पूजा कर भगवान भोले शंकर से देश-प्रदेश की खुशहाली और मानव कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। मौके पर सेवा समिति के कार्यकर्ता गजाधर प्रसाद ठाकुर, सर्वेश रंजन, सुजीत ठाकुर, विनीत कुमार, अंकेश ओझा, गुलशन कुमार, प्रेम रंजन, रणधीर कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, अंकित राज, सत्यजीत गोलू, शांतनु सत्यम तिवारी, अमन ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...