नई दिल्ली, जून 8 -- इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने स्पिनर कुलदीप यादव की सराहना की है। उनका कहना है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के एक मुख्य हथियार होंगे। इतना ही नहीं, भरत अरुण ने कुलदीप यादव की तुलना महान शेन वॉर्न से की है। भरत अरुण जब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच थे तो उन्होंने कुलदीप यादव के साथ काफी समय बिताया था और उन्होंने कुलदीप की गेंदबाजी को करीब से देखा था। रेवस्पोर्ट्ज पर बोरिया मजूमदार से बात करते हुए भरत अरुण ने कहा, "कलाई के स्पिनर हमेशा से ही प्रभावी रहे हैं, खासकर इंग्लैंड में। शायद शुरुआत में भी, जब विकेट में थोड़ी नमी होती है, तो कलाई के स्पिनरों को मदद मिलती है। इसके अलावा जो पेस बॉलर रफ बनाते हैं, उससे भी मदद मिलती है, लेकिन रफ (खुरदरी...