वाराणसी, नवम्बर 24 -- बाबतपुर। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया की विमान से पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना एयरपोर्ट पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान एआई 2496 दिल्ली के विमान से पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11:20 बजे पहुचे। विमान से उतरने के बाद टर्मिनल भवन मे पहुँचते ही उनके प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना टर्मिनल भवन से बाहर निकलने के बाद वाहन मे सवार होकर शहर के लिये रवाना हो गये।एयरपोर्ट से संबंधित सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पूर्व क्रिकेट के खिलाड़ी काशी दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...