संभल, अक्टूबर 29 -- भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान मुस्लिम लड़कियां लाओ, नौकरी और खाने-पीने का इंतजाम हम करेंगे पर सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बयान पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भद्दा और समाज को तोड़ने वाला बयान बताया। मंगलवार देर शाम अपने आवास दीपा सराय पर मीडिया से बातचीत में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, सिद्धार्थनगर के पूर्व विधायक ने घिनौना बयान दिया है। ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए, ताकि वह जिंदगी भर बाहर न आ सके। सांसद ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार 'नारी सम्मान' की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उनके नेता ऐसे भेदभावपूर्ण और शर्मनाक बयान देकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। बर्क ने केंद्र सरक...