नई दिल्ली, अगस्त 19 -- पूर्व भाजपा प्रवक्ता, वकील आरती अरुण साठे, जिनकी न्यायपालिका में नियुक्ति की विपक्ष ने आलोचना की है, ने मंगलवार को दो अन्य वकीलों के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने वकील साठे, अजीत कडेथांकर और सुशील घोडेश्वर को शपथ दिलाई। इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र में विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा जज पद के लिए साठे के नाम की सिफारिश पर सवाल उठाया था और भाजपा के साथ उनके संबंधों का हवाला दिया था। हालांकि, राज्य भाजपा ने बताया था कि साठे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साठे फरवरी 2023 से जनवरी 2024 तक राज्य भाजपा प्रवक्ता थीं, जब उन्होंने इस्तीफा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...