प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पूर्व भाजपा पार्षद नंदलाल पर हमला और जान से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। नंदलाल की तहरीर पर जार्जटाउन थाना पुलिस ने नीरज चंद्रा उर्फ नीलू, गौतम चंद्रा, पुनीत, बासु, रोहन मेहतर व निशा चंद्रा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। पूर्व पार्षद नंदलाल की तहरीर के अनुसार, उनके भाई नाटे की वर्ष 2009 में हत्या हुई थी। इसमें नीरज चंद्रा उर्फ नीलू समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या में नंदलाल मुख्य गवाह है। आरोप है कि आरोपी आए दिन मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हैं। वर्ष 2025 में नंदलाल के भतीजे शिवकुमार पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इसकी भी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। बीते 11 जनवरी की शाम आरोपियों ने नंदलाल के घर...