हरिद्वार, अगस्त 1 -- नाबालिग बेटी के यौन शोषण के आरोपों में जेल में बंद पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल से पूछताछ के दौरान मामला अब सियासी हलकों में जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। एसआईटी की टीम जब दोनों आरोपियों को लेकर गुरुवार को आगरा के एक होटल में पहुंची तो वहां के रजिस्टर में दर्ज तीन नए नामों ने पूरे केस का रुख ही बदल दिया। बताया गया कि रजिस्टर में दर्ज इन नामों में से एक नाम एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से जुड़ा हुआ है। जांच टीम ने शुक्रवार को होटल रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है और तीनों संदिग्धों की भूमिका की गहन जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...