हरिद्वार, जुलाई 29 -- अपनी ही नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में जेल में बंद पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा और उसके प्रेमी को पुलिस ने तीन दिन की कस्टडी डिमांड पर लिया है। कोर्ट से अनुमति मिलने पर मंगलवार की सुबह दोनों आरोपियों को जेल से बाहर ले आई। जल्द ही दोनों को मथुरा और आगरा ले जाकर अहम साक्ष्य और दस्तावेज जुटाए जाएंगे। दो महीने पहले हरिद्वार की एक महिला के खिलाफ उसके पति ने अपनी नाबालिग बेटी का प्रेमी और उसके दोस्त से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित भाजपा महिला नेत्री अनामिका शर्मा और उसके प्रेमी सुमित पटवाल व एक अन्य दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...