प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें माफिया अतीक अहमद का करीबी जयप्रकाश दुबे समेत तीन अन्य आरोपी शामिल हैं। पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेजकर एक अन्य नामजद आरोपी की तलाश में जुटी है। कौशाम्बी के कोइलहा गांव निवासी चायल ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार का एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव में कुछ लोगों से न्यायालय में जमीन का विवाद चल रहा है। आरोप है कि विपक्षी स्थगनादेश आदेश के बावजूद रविवार को जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर सोनू कुमार ने पहुंचकर विरोध जताया, जिस पर जयप्रकाश दुबे, विकास पासी, संजय, सुनील व जितेंद्र मिश्रा ने लामबं...