प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार पर दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले में लापरवाही बरतने के आरोप में पीपल गांव चौकी प्रभारी कुलदीप उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं एक नामजद आरोपी की तलाश जारी है। कौशाम्बी के कोइलहा गांव निवासी चायल ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार का एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव में कुछ लोगों से न्यायालय में जमीन का विवाद चल रहा है। बीते रविवार को जमीन पर अवैध निर्माण का विरोध करने पर सोनू कुमार पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पीपल गांव पुलिस चौकी दी थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया। सोनू कुमार की तहरीर पर नामजद आरोपी जयप्रकाश दूबे, विकास ...